पांवटा साहिब में विश्व टीबी दिवस पर  केयर संस्था ने किया जागरूकता शिविर का आयोजन 

पांवटा साहिब में विश्व टीबी दिवस पर  केयर संस्था ने किया जागरूकता शिविर का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ -  पांवटा साहिब    26-03-2021

केयर संस्था पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश ने झिवर कलोनी पांवटा साहिब में विश्व टीबी दिवस का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में 32 महिलाओं ने भाग लिया,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक रमेश अत्री ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में डा वीना सांगल डेपो (DAPO) सिरमौर रहे एवं विशेष अतिथि के रूप में डा विनोद सांगल जी कार्यक्रम अधिकारी  ने भाग लिया।
 
 सर्वप्रथम इस कार्यक्रम को करोना के दिशा-निर्देशों को मध्य नज़र रखते हुए किया गया।  सभी से सामाजिक दूरी से बिठाया गया एवं मास्क एवं सेनीटाईजर इत्यादि आवंटित किए गए।  इस कार्यक्रम के दौरान डॉ वीना सांगल जी ने सभी सहभागियों को टीबी एवं एच०आई०वी०/एड्स की विस्तृत जानकारी दी गई उसके बाद डॉ विनोद सांगल जी ने सभी सहभागियों को करोना बचाव व टीबी के बचाव के बारे में जानकारी दी व स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। 
 
 संस्था निदेशक केयर रमेश अत्री ने टीबी ,एच०आई०वी०/एड्स एवं करोना के आपसी सम्बन्ध के बारे में बताया वह किस प्रकार तीनों से एक साथ बचाव किया जा सकता है । संस्था की प्रबन्धक श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल ने बताया कि टीबी का भी उतना ही बचाव करना चाहिए जितना करोना से, इस कार्यक्रम में दयाराम, निर्मला, बिमला एवं सभी पियर एजूकेटर ने भाग लिया ।
 
कार्य क्रम के  समापन उपरांत    डॉ वीना सांगल (DAPO) सिरमौर ने केयर संस्था के  कार्यलय के दस्तावेजों का निरिक्षण किया तथा अक्टूबर से मार्च 2021तक के कार्यों का मूल्यांकन किया व उन पर चर्चा की ।