पांवटा साहिब में शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी, मामला दर्ज
उपमंडल पांवटा साहिब में शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने हरियाणा निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 02-06-2022
उपमंडल पांवटा साहिब में शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने हरियाणा निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश पुत्र मुलखराज निवासी गांधीनगर करनाल हरियाणा, ने पांवटा साहिब पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत कर्ता ने बताया कि उसके पास दो बेटे हैं। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है जबकि छोटे बेटे कमल की शादी नहीं हुई।
वह लड़की की तलाश में था कुछ दिन पहले इसे करनाल से एक आदमी ने रेखा नामक महिला का मोबाइल नम्बर दिया और उस आदमी ने बताया कि यह महिला विकासनगर एटनबाग जिला देहरादून उत्तराखंड की रहने वाली है। तभी ओम प्रकाश ने उस महिला से टेलीफोन के माध्यम से संपर्क किया।
महिला ने इसे बताया कि शादी करवाने के 1,00,000 रुपये लगेंगे। जिस पर यह सहमत हो गया। इसके बाद इसने अपने लड़के की फोटो इसको भेज दी और उस महिला ने इसको लड़की की फोटो मोबाइल पर भेज दी।
शादी के बाद जैसे ही इसने रेखा को एक लाख रुपये दिये तो रेखा 11,000 रुपये मांग इनाम के तौर करने लगी। जिसकी मांग पर ओमप्रकाश ने अपने बेटे पवन कुमार के गुगल पे नम्बर से कार्तिक अग्रवाल के गूगल पे नम्बर पर कर दिये।
मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420,120-B IPC में पंजीकृत थाना किया गया है। मामले में आगे की कारवाई अम्ल में लाई जा रही है।