पोषण दिवस पर महिलाओं और बच्चों दी संतुलित आहार की जानकारी 

पोषण दिवस पर महिलाओं और बच्चों दी संतुलित आहार की जानकारी 

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  20-09-2021


पांवटा साहिब में राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान पोषण दिवस मनाया गया जिसमें महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार की जानकारियां दी गई। पांवटा साहिब की वार्ड नंबर 11 में स्थित आंगनबाड़ी में आटे और हरी सब्जियों से बने विभिन्न पकवानों को पोषण आहार संबंधित दर्शाया गया।

इस दौरान गुरजीत कौर ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार दिवस पर हरी सब्जियों, दालों और दूध से बनी वस्तुओं के बारे में बताया गया बच्चों और महिलाओं को हेल्दी फूड की कितनी अधिक आवश्यकता होती है इस पर भी जानकारी दी गई इस मौके पर विमला देवी रचना और रजनी द्वारा विभिन्न व्यंजनों को बनाकर लाया गया और उन व्यंजनों से मिलने वाले पोषण के बारे में भी जानकारी दी गई।

वही इस मौके पर आशा कार्यकर्ता रुबीना, सोनू, ज्योति भी उपस्थित रही उन्होंने वहां उपस्थित महिलाओं को स्वस्थ जीवन जीने के कई उदाहरण दिए जिसमें अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखना कितना जरूरी है इस पर भी जानकारी दी गई वहीं इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं और बच्चों को खून की कमी को पूरा करने के लिए आयरन सिरप और टेबलेट भी बांटी।