पेयजल बर्बाद करने को लेकर आईपीएच विभाग एक्शन में,टंकी ओवरफ्लो होने पर होगी कार्रवाई

पेयजल बर्बाद करने को लेकर आईपीएच विभाग एक्शन में,टंकी ओवरफ्लो होने पर होगी कार्रवाई

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   15-06-2021

जल शक्ति विभाग पेयजल व्यर्थ बहाने वाले उपभोक्ताओं पर सख्त रूख अपना रहा है। अब ऐसे उपभोक्ताओं को लाइम लाइट में लाने के लिए विभाग ने शहर के 60 उपभोक्ताओं के घरों के बाहर पोस्टर लगाए।

शहर के सैकड़ों पेयजल उपभोक्ताओं के घरों में पेयजल स्टोरेज टैंकों से  रोजाना  हजारों लीटर पेयजल  ओवरफ्लो होकर बर्बाद हो रहा है। जल शक्ति विभाग द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं को समय-समय पर आगाह भी किया जा रहा है। 

बावजूद इसके यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभाग द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल शक्ति विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को लाइम लाइट में लाने का एक अनोख प्रयास किया है। 

विभाग द्वारा शहर के ऐसे करीब 60 उपभोक्ताओं के घरों के बाहर पोस्टर चिपकाए गए हैं ताकि इन उपभोक्ताओं को पानी के महत्व का पता चल सके और भविष्य में इन उपभोक्ताओं को व्यर्थ पानी बहाने से रोका जा सके। 

जल शक्ति विभाग के एक्सइएन आशीश राणा ने कहा कि उपभोक्ताओं से बार बार अपील की गई है कि टैंकों से होने वाले ओवरफ्लो को रोका जाए।   लेकिन ज्यादातर उपभोक्ता लापरवाह नजर आ रहे है। 

इन उपभोक्ताओं को चेतावनी दी जा रही है और ऐसे कुछ उपभोक्ताओं के कनैक्शन भी काटे गए है। उन्होंने कहा कि  अगर पेयजल बर्बादी नहीं रूकी तो अभियान के तहत जहां चालान काटें जाएगें वहीं उपभोक्ता का कनैक्शन भी काटा जाएगा।