विकास कार्यो में अनियमितताओं को लेकर विवादों में शिलाई विस् की द्राबील पंचायत

विकास कार्यो में अनियमितताओं को लेकर विवादों में शिलाई विस् की द्राबील पंचायत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई   15-06-2021

शिलाई  विधानसभा क्षेत्र की द्राबील पंचायत विकास कार्यों को लेकर विवादों में है यहां पंचायत के पूर्व प्रधान पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है मगर शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

आरोप है कि साल 2016 से लेकर 2021 तक पंचायत के प्रधान रहे आत्माराम द्वारा विभिन्न विकासात्मक कार्यों में गड़बड़झाला किया गया है जिसकी शिकायत संबंधित विभाग के साथ साथ DC सिरमौर को भी की गई मगर अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। 

एक मस्टररोल में तो मृतक महिला की भी हाजिरी दिखा दी और महिला के खाते में आए पैसों को बैंक से भी निकाला गया है जिससे साफ जाहिर होता है कि पंचायत में किस तरीके से नियमों को ताक पर रखकर काम किए गए है। 

इसी पँचायत के पूर्व प्रधान व शिकायतकर्ता बस्ती राम ने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान  प्रधान आत्माराम ने करीब 80 लाख रुपए के घोटाले विभिन्न विकासात्मक कार्य में किए है  जिसमे सबसे ज्यादा घोटाला गलियों के निर्माण कार्य में हुआ है।

उन्होंने कहा कि जून 2020 में उन्होंने अनियमितताओं को लेकर BDO शिलाई, एसडीएम शिलायो के साथ-साथ डीसी सिरमौर को भी शिकायत सौंपी थी और जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसके बाद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई थी। 

बावजूद इसक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और राजनीतिक दबाव के चलते मामले को दबाया जा रहा है। पंचायत की ऐसी गलियों व शौचालय का नया निर्माण दर्शाया गया जो इससे पूर्व के प्रधानों ने करवाया था। 

यह नहीं पंचायत प्रधान द्वारा ऐसी जमीन पर शौचालय का निर्माण करवाया गया जो इस पंचायत में मौजूद नहीं है और ना ही नियमानुसार इस भूमि को सरकार के नाम पर किया गया है।

पंचायत प्रधान द्वारा भूमि सुधार के नाम पर पैसों का बड़ा गबन किया गया है और सिर्फ अपने करीबियों के नाम पर पैसा बटोरा गया।

हैरानी इस बात पर जताई जा रही है कि पंचायत में कई स्कीमें ऐसी है जिन्हें कागजों में तो दर्शाया गया है मगर मौके पर कोई कार्य नही हुए लिहाजा निश्चित तौर पर यह जांच का विषय है और संबंधित विभाग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।