पहाडी से भू स्खलन के कारण बाल बाल बचा मकान, शौचालय पर गिरा मलबा
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ 26-07-2021
जिला के गिरिपार क्षेत्र में बारिश ने कहर बरपा दिया है कहीं किसानों की नगदी फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है तो कही घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। बीते रात को नोहराधार में बाजार के साथ लगते एक मकान को पीछे से भूस्खलन से काफी क्षति पहुंची है।
मकान के टॉयलट बाथरूम में पीछे से मलबा व बड़े पत्थर आने से बुरी तरह से टॉयलट व सीढ़िया खत्म हो गई। गनीमत यह रही कि उस दौरान कोई भी व्यक्ति टॉयलट में नही था।
क्षतिग्रस्त हुए भवन में प्रवासी मजदूर रहते है। जब इन्होंने पीछे से टॉयलट टूटने की आवाज सुनी तो यह तुरन्त बाहर आए देखा कि पीछे से बड़े बड़े पत्थर इनके टॉयलट में जा गिरे।
इसके अलावा इनके एक कमरे में भी दरार आ गई। यही नही यहां पर भूस्खलन से पीछे दूसरे मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। जिसे अब तुरन्त खाली कर दिया गया। मकान मालिक ने राजस्व विभाग से मांग की है कि मौके पर आकर हमे उचित मुवावजा दिया जाए।