नई निवेश नीति लाएगी सरकार, प्रदेश के 3 जिलों में में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी : सीएम सुक्खू

नई निवेश नीति लाएगी सरकार, प्रदेश के 3 जिलों में में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी : सीएम सुक्खू

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर      25-01-2023

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देंगे। इज ऑफ डूइंग बिजनेस को ध्यान में रखते हुए सरकार नई निवेश नीति लाएगी। रोजगार शुरू करने के लिए बिना ब्याज ऋण दिया जाएगा। 

इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला, डॉ. राधाकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर और डॉ. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा कांगड़ा में शीघ्र रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू करेंगे। 

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी तथा स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक हिमाचलवासी ने राज्य के विकास की लंबी यात्रा में योगदान दिया है। 

सुक्खू ने इस पहाड़ी राज्य की प्रगति में प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार के योगदान का भी स्मरण किया। सीएम ने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। 

इसके माध्यम से जरूरतमंद बच्चों एवं निराश्रित महिलाओं को इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, आईआईटी, बहुतकनीकी संस्थानों, नर्सिंग एवं स्नातक महाविद्यालयों आदि में उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की किस्त नहीं मिली है। सीएम ने इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की। इससे जहां कर्मचारियों के एक वर्ग में मायूसी छा गई है। 

वहीं हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित सेवाएं कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि अभी इसकी मांग नहीं की गई थी। वर्तमान में 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है  जबकि जनवरी 2022 से चार प्रतिशत और जुलाई 2022 से तीन प्रतिशत डीए देय है। यानी सात प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है।