पहल : स्वास्थ्य विभाग ने मंदिरों में दर्शन के साथ कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान किया शुरू 

राजधानी शिमला में नवरात्र के दौरान मंदिरों में खासी भीड़ उमड़ रही है। इसेमें स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए अब मंदिर परिसर में ही कोविड टीकाकरण अभियान शुरू....

 पहल : स्वास्थ्य विभाग ने मंदिरों में दर्शन के साथ कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान किया शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   13-10-2021

राजधानी शिमला में नवरात्र के दौरान मंदिरों में खासी भीड़ उमड़ रही है। इसेमें स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए अब मंदिर परिसर में ही कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया है। इसके तहत जिन लोगो को कोविड वैक्सीन नही लगी है उन्हें मंदिर में ही वैक्सीन लगाई जाएगी। 

बुधवार को कालीबाड़ी मंदिर में काफी तादात में लोग दर्शन करने के लिए पह्यचे ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालीबाड़ी मंदिर परिवार में ही गेट के पास स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन लगाने के लिए काफी तादात में लोग आ रहे है। 

विभाग  की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नवरात्र पर कालीबाड़ी मंदिर, हनुमान मंदिर जाखू, हाटकोटी मंदिर जुब्बल, भीमाकाली माता मंदिर सराहन और तारा माता मंदिर शोघी व संकट मोचन मंदिर शिमला में कोविड टीकाकरण के विशेष सत्र का आयोजन  किया जा रहा है।

स्वाथ्य कर्मी रेखा ने कहा कि सरकार के अंदेशो के तहत नवरात्रों में मंदिर परिसर में जिन लोगो को अब तक कोविड वैक्सीन का टीका नही लगा है। उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है। जिन लोगो ने वैक्सीन नही लगाई है उनके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।