हिमाचल के हर घर को 2022 तक स्वच्छ पेयजल: जयराम

हिमाचल के हर घर को 2022 तक स्वच्छ पेयजल: जयराम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22 April 2020

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन से 31 अगस्त 2022 तक सभी 16,68,523 घरों में नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार का लक्ष्य है।

एक अप्रैल 2020 तक लगभग 7,47,794 घरों को घरेलू नल कनेक्शन दिए हैं। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 2,44,351 घरों को पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है

। राज्य में घरों के नल कनेक्शनों का दायर 56.27 प्रतिशत से बढ़कर 68.22 प्रतिशत हो गया है। यह 11.95 प्रतिशत की वृद्धि है, जो राष्ट्रीय औसत से 3.63 प्रतिशत अधिक है।

राज्य को केंद्र से 57 करोड़ रुपये प्रोत्साहन अनुदान मिला है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य सभी घरों को नल से स्वच्छ पेयजल देना और स्थानीय जल स्रोतों का उचित प्रबंधन करना है।

राज्य में जल जीवन मिशन के शुभारंभ के समय प्रदेश के लगभग 57 प्रतिशत घरों को कवर किया जा चुका था। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने घरेलू नल कनेक्शन लगाने के लिए लाभार्थियों से केवल 100 रुपये लिए जाएंगे।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव रामसुभग सिंह और मनोज कुमार, प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू, सचिव जल शक्ति विभाग डॉ. आरएन बत्ता निदेशक ग्रामीण विकास ललित जैन, ईएनसी नवीन पुरी मौजूद रहे।