पहलवानों की जंग में कूदी भारतीय किसान यूनियन टिकैत बोले , समाज के साथ मिलकर लड़ेंगे सम्मान की लड़ाई 

भारतीय किसान यूनियन माेर्चा अब पूरी तरह से पहलवानों के समर्थन में आगे आ गया है, इसी कारण आज भारतीय किसान यूनियन ( बीकेयू ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यहां कुरुक्षेत्र में पहलवानों के हक में होने वाली

पहलवानों की जंग में कूदी भारतीय किसान यूनियन टिकैत बोले , समाज के साथ मिलकर लड़ेंगे सम्मान की लड़ाई 
 
न्यूज़ एजेंसी - कुरुक्षेत्र  02-06-2023
 
भारतीय किसान यूनियन माेर्चा अब पूरी तरह से पहलवानों के समर्थन में आगे आ गया है, इसी कारण आज भारतीय किसान यूनियन ( बीकेयू ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यहां कुरुक्षेत्र में पहलवानों के हक में होने वाली महापंचायत में पहुंचे। 
 
 
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवान देश की धरोहर है। समाज और देश मिलकर पहलवानों के सम्मान की लड़ाई लड़ेगा। 
 
 
वहीं जाट धर्मशाला में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने नाबालिग पहलवान के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर पहलवान बालिग है तो उसमें भी उसमें कुछ धाराएं तो होती होंगी। अगर सरकार कुछ नहीं करेगी तो देश की छवि धूमिल होगी। 
 
 
मालूम रहे कि बीते दिनों पहलवान दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद अपने मेडल गंगा में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार गए थे, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत और हरियाणा के खाप नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया और मेडल को अपने साथ ले गए थे।