फिट इंडिया नेशनल गेम्स में सोलन के गुरुकुल स्कूल के छात्रों ने जीते 29 मेडल  

जालंधर की डीएवी यूनिवर्सिटी में आयोजित पहली नेशनल फिट इंडिया नेशनल गेम में सोलन के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना दम दिखाया

फिट इंडिया नेशनल गेम्स में सोलन के गुरुकुल स्कूल के छात्रों ने जीते 29 मेडल  

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन      20-02-2023

जालंधर की डीएवी यूनिवर्सिटी में आयोजित पहली नेशनल फिट इंडिया नेशनल गेम में सोलन के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना दम दिखाया। इइसमें गुरुकुल स्कूल के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया था और गेम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों में हिमाचल के लिए 29 मेडल जीते। 

सोमवार को स्कूल ने सोलन मॉल पर रैली का आयोजन किया। इसमें स्कूल के सभी पदक विजेता और स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न खेल जैसे एथलेटिक्स बास्केटबाल क्रिकेट अन्य प्रतिस्पर्धा शामिल थी।

अंडर -17 छात्र वर्ग में ये बने पदक विजेता स्कूल के  अरनव नेगी ने 1500 मीटर में गोल्ड तथा 5000 और 3000 मीटर में सिल्वर मेडल। अरनव राजा ने 800 मीटर में गोल्ड और 400 मीटर में सिल्वर पदक हासिल किया । इसी प्रकार रचित कपूर में 5000 मीटर में गोल्ड और डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल हासिल किया।  
गर्वित ने 100 मीटर दौड़ में गोल्ड,  हरजीत ने 3000 मीटर में गोल्ड और जतिन ने 400 मीटर में गोल्ड पदक अपने स्कूल के नाम किया। इसी प्रकार अंडर 14 बॉयज में राघव ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर,  चेतन ने 300 मीटर दौड़ में सिल्वर और 200 मीटर दौड़ में अभय ने सिल्वर मेडल अपने के नाम किया। 

अंडर 17 गर्ल्स मुकाबले में एंजेल ने 5000 मीटर में गोल्ड मेडल,100 मीटर और 3000 मीटर में सिल्वर मेडल हासिल किया।  इसी स्कूल की ऋतु ने 3000 मीटर में गोल्ड , अनविषा ने 100 मीटर में गोल्ड, दिव्यांशी ने 400 मीटर में गोल्ड और सिमरन ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड तथा 400 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक स्कूल के नाम किया 

अंडर 14 गर्ल्स मुकाबले में 400 मीटर में प्रिया ने गोल्ड, कशिश ने 3000 मीटर में गोल्ड और 100 मीटर 800 मीटर में सिल्वर पदक हासिल किया । अनन्या ने100 मीटर में गोल्ड, प्रांजल ने 200 मीटर सिल्वर और जीविका ने 800 मीटर में सिल्वर पदक हासिल किया।