फर्जी कंपनी चला कर करता था लाखों की ठगी , पुलिस ने झारखंड से दबोचा आरोपी
आखिरकार हिमाचल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले नटवरलाल को धर दबोचा।
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 16-11-2021
आखिरकार हिमाचल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले नटवरलाल को धर दबोचा। आनलाइन ठगी के मामले में गिरफ्तार झारखंड के आरोपी युवक फर्जी कंपनी चलाकर लोगों से ठगी करता था।
आर एंड पी इंटरप्राइजेज के नाम से बनी इस कंपनी में लोगों का पैसा ट्रांसफर किया जाता था और बाद में स्वैप मशीन और क्रेडिट कार्ड के जरिए अपनी गैंग के सदस्यों को देता था। मंडी के मसरेन के व्यक्ति से हुई डेढ़ लाख की ठगी के पैसे को भी ऐसे ही बांटा गया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी लालू कुमार दास पुत्र मोती लाल निवासी बरोटाड डाकघर बुयोडी तहसील गांडेय जिला गिरिडीह, झारखंड कुछ समय तक बैंक में नौकरी कर चुका था और उसे पता था कि स्वैप मशीन से होने वाले लेन-देन को पकड़ना आसान नहीं है।
झारखंड सहित अन्य राज्यों में इसके खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं। इसके नेटवर्क में 10 से 15 लोग शामिल हैं। झारखंड पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद उन्होंने अपने ठिकाने छोड़कर दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान के सीमांत इलाकों से ठगी करना शुरू की।
ठगे हुए पैसों को स्वैप करके यह अपने साथियों के खातों में डालता था। प्रत्येक व्यक्ति को 10 से 15 हजार रुपये तक मिलते थे। आरोपी के चार खातों से भी 25 लाख की राशि मिली है।
हिमाचल के अन्य इलाकों के लोगों से भी इन्होंने ठगी की है। अब पुलिस इन मामलों का पता लगाएगी साथ ही इसके साथियों की तलाश भी करेगी, ताकि इस रैकेट का पर्दाफाश हो सके।
एएसपी प्रोवेशनल विवेक चैहल ने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। साथ ही आरोपी ने ठगे पैसे किसे किसे भेजे हैं इसकी भी जांच की जा रही है।