विकास व जनहित के मुद्दों पर हमेशा सरकार व प्रशासन का ध्यानाकर्षित करता है मीडिया : डॉ. रोहित शर्मा 

ज़िला लोक-सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। 

विकास व जनहित के मुद्दों पर हमेशा सरकार व प्रशासन का ध्यानाकर्षित करता है मीडिया : डॉ. रोहित शर्मा 
यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग   16-11-2021
 
ज़िला लोक-सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। 
 
उन्होंने कहा कि मीडिया विकास व जनहित के मुद्दों पर हमेशा सरकार व व प्रशासन का ध्यानाकर्षित करते हुए एक सहयोगी की भूमिका अदा करता है।
 
लाहौल-स्पीति जैसे क्षेत्रों में इसकी भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। इस बार के राष्ट्रीय थीम 'मीडिया से कौन भयभीत है?' विषय पर चर्चा करते हुए सभी उपस्थित मीडियाकर्मियों ने अपने विचार रखे। 
 
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अशोक राणा, रिगजिन ह्यरपा, कुन्दन शर्मा,प्रेम लाल ने इस विषय पर अपने बहुमूल्य विचार रखे। 
 
सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शर्मा ने मुख्यातिथि व समस्त मीडिया कर्मियों का इस कार्यक्रम में पधार कर सार्थक चर्चा करने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।