कलम का सदुपयोग किया जाए तो तलवार से अधिक ताकत होती है : एसडीएम
कलम में तलवार से अधिक ताकत होती है, यदि उस कलम का सदुपयोग किया जाए।
कलम में तलवार से अधिक ताकत होती है, यदि उस कलम का सदुपयोग किया जाए। यह बात राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पांवटा के एसडीएम विवेक शर्मा ने दी।
इस खास अवसर पर डीएसपी वीर बहादुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रेस क्लब की ओर से सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आए विवेक महाजन ने उपस्थित सभी पत्रकारों को खास दिवस पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज को एक सही दिशा दिखाने में चौथा स्तंभ यानी एक पत्रकार की अहम भूमिका रहती है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा की पत्रकारों को कर्म योगी माना जाता है। जोकि राष्ट्र हित के हित के लिए कार्य करते हैं। इसी दौरान एसडीएम ने कहा कि जब भी पत्रकारों के माध्यम से कोई भी समस्या प्रशासन के समक्ष आई है तो उन्होंने हर संभव उस समस्या को हल करने का प्रयास किया है।
इसी दौरान डीएसपी वीर बहादुर ने भी पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार शासन और प्रशासन का आईना है, जो हमें हमारी अच्छाइयों व कमियों से रूबरू करवाते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार जनता के प्रति जिम्मेदार है। और जनता के द्वारा ही पत्रकारों को चौथा स्तंभ बनाया गया है।
मीडिया प्रशासन और जनता के बीच का सेतु है। उन्होंने कहा कि संविधान व कानून के बारे में जरूर जानकारी लें तथा लोगों को भी अधिक से अधिक जागरूक करें। इसी दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी ने सभी पत्रकारों को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से जुड़े नए साथियों को भी एक सही दिशा दिखाई, कि वास्तव में जनता के हित में कैसे कार्य किया जाए, और किस प्रकार से एक सच्चे पत्रकार बने। और समाज में मान सम्मान बना रहे, तथा आने वाले समय में एक सच्चा और निष्ठावान पत्रकार बन सके।
इस दौरान पांवटा साहिब के तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, भजन चौधरी, सुरेश तोमर, ज्ञान प्रकाश शर्मा, संजीव नागपाल सुखविंदर सिंह, अशोक बहुता, दिनेश पुंडीर, प्रवीण शर्मा, पंकज भटनागर, राजेश कुमार, तपेंद्र सिंह, नागेंद्र तरुण, सचिन ओबरॉय, अश्वनी राय,अमित रमौल, प्रीति चौहान, प्रीति आदि मौजूद थे।