फर्जी कंपनिया बनाकर बेचीं जा रही थी नशीली दवाएं, मामला दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 03-06-2021
पांवटा साहिब में नशीली दवाएं बनने वाली एक कंपनी के खिलाफ कुछ दिन पहले ही नकेल कसी गई थी। वहीं पुलिस ने आज में फर्जी अभी भी औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी के मालिक के खिलाफ अवैध तौर पर जाली मार्केटिंग फर्मों के साथ षडय़ंत्र रच कर उनके नाम पर प्रतिबन्धित दवाओं का निर्माण करके अन्य राज्यों में बेचने पर सिरमौर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस थाना कालाअंब के संज्ञान में आया कि ओरिसन फार्मा द्वारा सेल्सीडाल-100 एसआर जिसमें ट्रामाडोल होता है, का निर्माण मार्केटिड बॉय पीपी फार्मा मुंबई के लिए किया जाता है। इसके अलावा सेल्वीडॉल 100 एसआर इसमें भी ट्रामाडोल पाया जाता है का निर्माण मार्केटिंग बॉय न्यू केयर हैल्थ केयर साहिबाबाग अहमदाबाद गुजरात के लिए किया गया था। जब उक्त दोनों कम्पनियों के बारे में स्थानीय पुलिस द्वारा छानबीन की गई तो दोनों कंपनियां पते पर मौजूद नहीं पाई गई।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना कालाअंब की पुलिस ने उद्योग में दबिश देकर 30,10,050 टेबलेट और 226.140 किलोग्राम मिक्सड ट्रामाडोल रॉ मैटिरियल बरामद किया है।