यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-10-2020
हिमाचल में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब सस्ता राशन लेने के लिए 50 मीटर और एक किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। सरकार लोगों को गांव के आसपास ही सस्ता राशन उपलब्ध कराएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार डिपो खोलने के नियमों में बदलाव करने जा रही है।
आगामी कैबिनेट की बैठक के इस प्रस्ताव को लाया जा सकता है। अभी 100 राशनकार्ड होने पर राशन का डिपो खोला जाता है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बताया कि विभाग को प्रपोजल बनाने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाना है।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बताया कि फर्जी बीपीएल राशनकार्ड अफसरों से 38 लाख की रिकवरी की गई है। जल्द ही मामले में एफआईआर की जाएगी।