फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के पुलिस अधिकारियों का हुआ टीकाकरण
कोरोना से संबंधित जानकारियों को लेकर किया जागरूक
प्रीति चौहान -पांवटा साहिब 11-02-2021
कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार ने प्रथम चरण के टीकाकरण बीते माह आरम्भ कर दिए थे। इसी के साथ बुधवार को द्वितीय चरण का वैक्सीनशन हुआ। जिसमे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के पुलिस अधिकारियों का टीकाकरण किया गया।
साथ ही अब आमजन को कोरोना का निरीक्षण करवाने के लिए दूरदराज के अस्पताल जाने की आवश्यकता नही होगी। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में अब सभी लोगों का मुफ्त कोरोना निरीक्षण लगातार दो दिनों से हो रहा है। जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट करवा सकता है।
जानकारी देते हुए डॉ अमिताभ जैन ने बताया कि अधिक से अधिक लोग इस वैक्सीनशन का लाभ उठाएं। इस दौरान अस्पताल प्रशासन द्वारा कोविड को लेकर जागरूक भी किया गया।