फिरौती-हत्या-अपहरण के आरोपियों को उठा ले गई उत्तराखंड पुलिस, हिमाचल पुलिस बेखबर
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 11-03-2021
उत्तराखंड के सहसपुर में एक पांच वर्षीय मासूम का अपहरण-हत्या करने वाले अपराधियों को उत्तराखंड पुलिस ने पांवटा साहिब से गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के सहसपुर से गत दिनों एक पांच वर्षीय बच्चे को अपहरण किया और उसके बाद परिवार से लाखों रुपए की फिरौती मांग की गई।
इस पूरे मामले में उस वक्त बवंडर उठा जब पता चला कि आरोपी पांवटा साहिब में छिपे थे। उत्तराखंड पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ बिना स्थानीय पुलिस को इंवॉल्व किए आरोपियों की गाड़ी को पांवटा साहिब में ट्रेस किया। इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली और आरोपियों सहित पूरे परिवार को उत्तराखंड ले गई।
इतना सब कुछ होने के बावजूद भी हिमाचल पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।बताते है कि पांच साल के मासूम के अपहरण , फिरौती और हत्या के मामले में पांवटा साहिब के माजरा थाने के अंतर्गत अमरगढ़ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उत्तराखंड पुलिस ने पांवटा साहिब के आरोपी अनीश उम्र 40 वर्ष पुत्र अली हसन निवासी अमरगढ़ थाना माजरा की पत्नी व उसके दोनों पुत्रों से कड़ाई से पूछताछ भी की तो मामले का खुलासा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस आरोपियों को साथ ले गई है। उधर पुलिस अधीक्षक सिरमौर डा. खुशहाल चंद शर्मा ने बताया की फ़िलहाल उनके संज्ञान ऐसा कोई मामला नहीं आया है। उन्होंने बताया की अक्सर गिरफ्तारी के बाद ही स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाता है।