बीआरओ के जवानों ने लाहुल-स्पीति के उदयपुर क्षेत्र में फंसे 178 लोगों को निकाला सुरक्षित

बीआरओ के जवानों ने लाहुल-स्पीति के उदयपुर क्षेत्र में फंसे 178 लोगों को निकाला सुरक्षित

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहुल-स्पीति   01-08-2021

लाहुल-स्पीति के उदयपुर क्षेत्र की पट्टन घाटी में फंसे 178 लोगों को शनिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इनमें पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल थे, जो तोजिंग नाला में आई बाढ़ के चलते यहीं फंसे थे। 

वहीं शनिवार को ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लाहुल-स्पीति में नुकसान का जायजा लिया।उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने बीआरओ को भी निर्देश दिए। बीआरओ के अधिकारियों ने उन्हें अवगत करवाया कि पुल निर्माण के लिए मशीनरी तैनात की दी गई है और पानी का बहाव कम होते ही पुल निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। ताकि वहां फंसे अन्य लोगों को निकाला जा सके। 

सीएम जयराम ठाकुर उदयपुर क्षेत्र की पट्टन घाटी से सुरक्षित बचाए गए लोगों से मिले और उनका कुशलक्षेम जाना। बता दें कि तोजिंग नाला में बहे दस लोगों में से सात के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी तीन लोगों को ढूंढने के प्रयास जारी हैं।