बीआरओ ने बारालाचा दर्रा में फंसे 13 लोगों को सुरक्षित निकाला   

बीआरओ ने बारालाचा दर्रा में फंसे 13 लोगों को सुरक्षित निकाला   

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहुल स्फीति   27-04-2021

बर्फबारी के बीच बारालाचा दर्रा में फंसे अंतिम 13 लोगों को भी रेस्क्यू कर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के केलिंग सराय स्थित कैंप में पहुंचा दिया गया है। ये लोग बीते 21 अप्रैल से बारालाचा में फंसे थे। 

बीआरओ ने माइनस तापमान के बीच रेस्क्यू ऑपरेशनचलाकर इन सभी को सुरक्षित निकाल लिया है। ये सभी ट्रक चालक हैं। 21 अप्रैल की रात चले रेस्क्यू अभियान के दौरान इन लोगों ने वहां से निकलने से इनकार कर दिया था। 

बीआरटीएफ 38 के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि सोमवार देर रात इन सभी चालकों को केलिंग सराय बीआरओ कैंप में सुरक्षित पहुंचाया गया है। इनमें तीन लोगों को सिरदर्द और सर्दी जुकाम की शिकायत थी। 

कैंप में प्राथमिक मेडिकल उपचार देने के साथ सभी को खाना खिलाया गया। बीते 20 अप्रैल की शाम अचानक हुई बर्फबारी के कारण बारालाचा दर्रा और इसके आसपास करीब 150 ट्रक और कुछ छोटे वाहनों में करीब 300 लोग फंस गए थे। 

सरचू, जिंगजिंगबार और केलिंग सराय कैंप में रह रहे बीआरओ के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू अभियान चलाया। कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि अब बारालाचा के आसपास फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर दिया गया है।

बर्फबारी के कारण बंद पडे़ सामरिक मार्ग मनाली-लेह को बहाल करने के लिए बीआरओ की टीम जुटी हुई है। मौसम साफ रहा तो एक-दो दिनों के भीतर सड़क मार्ग ट्रैफिक के लिए खुल जाएगा। 

कर्नल उमाशंकर ने बताया कि बीआरओ की टीमें सरचू, जिंगजिंगबार और केलिंग सराय से बर्फ हटाने में जुटी हुई हैं। मौसम साफ रहा तो आने वाले एक-दो दिनों में मनाली-लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुल जाएगा।