बिक्रम सिंह ठाकुर ने अनुकरणीय सेवाओं के विभिन व्यक्तियों को किया सम्मानित

बिक्रम सिंह ठाकुर ने अनुकरणीय सेवाओं के विभिन व्यक्तियों को किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   14-04-2021

उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोज़गार मन्त्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर अनुकरणीय कार्य करने वाली संस्थाआंे एवं अन्य को सम्मानित किया।

बिक्रम सिंह ठाकुर ने विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार योजना के अन्तर्गत जिला के 31 विद्यालयों, महिला उत्थान के लिए 05 स्वंय सहायता समूहों, बेहतर लिंगानुपात के लिए 05 ग्राम पंचायतों, पुलिस विभाग के 05 अधिकारियों एवं कर्मियों सहित गृह रक्षा, जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

उद्योग मन्त्री ने विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार योजना के अन्तर्गत उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कुनिहार विकास खण्ड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुुघाट को सम्मानित किया।

खण्ड स्तर पर उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर सोलन विकास खण्ड से राजकीय उच्च पाठशाला गलानग, कण्डाघाट विकास खण्ड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंझोल, धर्मपुर विकास खण्ड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा मसूलखाना, कुनिहार विकास खण्ड से राजकीय उच्च विद्यालय कोटी एवं कराड़ाघाट तथा नालागढ़ विकास खण्ड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोघों को सम्मानित किया गया।

बिक्रम सिंह ने खण्ड स्तर पर उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने पर सोलन विकास खण्ड से राजकीय उच्च पाठशाला कनाह, कण्डाघाट विकास खण्ड से राजकीय उच्च पाठशाला बशोल, धर्मपुर विकास खण्ड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर, कुनिहार विकास खण्ड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमति तथा नालागढ़ विकास खण्ड से राजकीय उच्च पाठशाला नंगल को सम्मानित किया।

उद्योग मन्त्री ने विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार योजना के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के लिए धर्मपुर विकास खण्ड की राजकीय माध्यमिक पाठशाला धार आंजी को सम्मानित किया।

खण्ड स्तर पर माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर सोलन विकास खण्ड से राजकीय माध्यमिक पाठशाला चामत भड़ेच, कण्डाघाट विकास खण्ड से राजकीय माध्यमिक पाठशाला कनोरी, धर्मपुर विकास खण्ड से राजकीय माध्यमिक पाठशाला घयाण तथा नालागढ़ विकास खण्ड से राजकीय माध्यमिक पाठशाला बेहन्दी को सम्मानित किया गया।

बिक्रम सिंह ने खण्ड स्तर पर माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने पर सोलन विकास खण्ड से राजकीय माध्यमिक पाठशाला बसाल, कण्डाघाट विकास खण्ड से राजकीय माध्यमिक पाठशाला कण्डाघाट तथा नालागढ़ विकास खण्ड से राजकीय माध्यमिक पाठशाला कासला को सम्मानित किया।

उद्योग मन्त्री ने विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार योजना के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों की श्रेणी में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सोलन विकास खण्ड की राजकीय प्राथमिक पाठशाला भारती को सम्मानित किया।

उन्होंने खण्ड स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर सोलन विकास खण्ड से राजकीय प्राथमिक पाठशाला कन्यारा, कण्डाघाट विकास खण्ड से राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंझोल, धर्मपुर विकास खण्ड से राजकीय प्राथमिक पाठशाला धार आंजी, कुनिहार विकास खण्ड से राजकीय प्राथमिक पाठशाला घैणी तथा नालागढ़ विकास खण्ड से राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुलारी को सम्मानित किया।

परिवहन मन्त्री ने खण्ड स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने पर सोलन विकास खण्ड से राजकीय प्राथमिक पाठशाला उदयपुर, कण्डाघाट विकास खण्ड से राजकीय प्राथमिक पाठशाला सियारीघाट, धर्मपुर विकास खण्ड से राजकीय प्राथमिक पाठशाला रडो पैंड, कुनिहार विकास खण्ड से राजकीय प्राथमिक पाठशाला दांऊटीघाट तथा नालागढ़ विकास खण्ड से राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोघों को सम्मानित किया।

उद्योग मन्त्री ने महिला उत्थान के लिए विकास खण्ड सोलन के शामती के स्वंय सहायता समूह समृद्धि, विकास खण्ड धर्मपुर के च्याली गावं के स्वंय सहायता समूह किरण तथा नालागढ़ विकास खण्ड के ढांग गावं के स्वंय सहायता समूह दुर्गा तथा लक्ष्मी को सम्मानित किया। कण्डाघाट विकास खण्ड के देलगी गांव के प्रगति समूह को ग्राम संगठन श्रेणी में सम्मान प्रदान किया गया।

बिक्रम सिंह ने समेकित बाल विकास परियोजना के तहत जन्म के समय श्रेष्ठ लिंगापनुपात के लिए सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सन्होल (जन्म के समय लिंगानुपात-1909), कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नगाली (जन्म के समय लिंगानुपात-3333), धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चम्मो (जन्म के समय लिंगानुपात-2400), कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सरयांज (जन्म के समय लिंगानुपात-2625) तथा नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नन्दपुर (जन्म के समय लिंगानुपात-1600) को सम्मानित किया।

श्रम एवं रोजगार मन्त्री ने महिला थाना सोलन की प्रभारी निरीक्षक सुनीता वर्मा को महिलाओं के विरूद्ध अपराध रोकने में बहुमूल्य योगदान, पुलिस चैकी सपरून के प्रभारी हरदेव सिंह को 04 किलो चरस बरामद करने एवं चोरी के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने, मुख्य आरक्षी संजीव कुमार को यातायात व्यवस्था तथा आरक्षी पवन कुमार को 04 उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए सम्मानित किया।

उन्होंने गृह रक्षक हेमराज एवं अमित कुमार, दमकल केन्द्र सोलन में तैनात प्रशामक पवन कुमार, दमकल केन्द्र परवाणु में तैनात प्रशामक जयप्रकाश तथा दमकल केन्द्र बद्दी में तैनात चालक अशोक कुमार को अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

बिक्रम सिंह ने कोविड-19 के संकट समय में बेहतरीन कार्य के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. गगन दीप राज हंस, शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचन में उल्लेखनीय कार्य के लिए उपमण्डलाधिकारी कार्यालय सोलन के लिपिक मेहर चन्द तथा उपमण्डलाधिकारी सोलन के चालक राजेश कुमार भाटिया को अमूल्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

नेहरू युवा मण्डल खालसा पाटी, अर्की को सर्वश्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।उद्योग मन्त्री ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली सभी संस्थाओं को बधाई दी।

राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रो. वीरेन्द्र कश्यप, पूर्व परिवहन मन्त्री एम.एन. सोफत, जिला भाजपा महासचिव नंदलाल कश्यप, भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, उपायुक्त केसी चमन, अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, नगर निगम सोलन के आयुक्त एल.आर. वर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा भाजपा एवं भाजयुमो के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।