यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-01-2022
15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। नाहन वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
एक दिवसीय कार्यशाला के में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बच्चों में लगने वाली वैक्सीनेशन को लेकर विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में करीब 50 कर्मचारी मौजूद रहे।
बीएमओ मोनिशाअग्रवाल ने बताया कि 3 जनवरी से 9 जनवरी तक बच्चों में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। बच्चों में कोविशील्ड की जगह को वैक्सीन लगाई जा रही है।
नाहन में तीन वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या शमशेर स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन शामिल है।
बीएमओ डॉ. मोनिशा ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अलावा इस आयु वर्ग में आने वाले बच्चे भी वैक्सीनेशन लगवा सकेंगे। वैक्सीनेशन के बाद बच्चों को 40 मिनट ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
बच्चों में दूसरी डोज 28 दिनों के बाद लगेगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान जिन सावधानियों को बरता जाना है उस बारे स्कूल प्रबंधन को पहले ही जानकारी दी जा चुकी है।