चमेल देसाई - शिलाई 11-12-2020
ग्राम पंचायत शिलाई ने बाजार में गंदगी फैलाने, छत व बाथरूम के पानी की लाइने सकड़ों पर डालने वाले 17 लोगो को नोटिस थमाए है। ग्राम पंचायत को बाजर से अस्पताल लिंक मार्ग पर गन्दा पानी बहने की शिकायतें आ रही थी लगातार शिकायतें मिलने से पंचायत प्रधान ने अपनी टीम के साथ बाजार का औचक निरीक्षण किया तथा पंचायतीराज अधिनियमों की उलंधना करने वाले व्यापारियों, बाजार वासियों को पांच दिनों के अंदर हालत सुधारने के नोटिस दिए है पंचायत प्रधान देवेंद्र धीमान ने बताया कि पंचायत सचिव गोपाल मिंटा, जीआरएस बिमला चौहान व व्यापार मंडल अध्यक्ष जगत सिंह नेगी को साथ लेकर अस्पताल लिंक मार्ग का औचक निरीक्षण किया गया है।
सड़क में गंदगी व सड़कों पर गंदी नालियों से पानी रिस्ता हुआ पाया गया है। इसलिए पंचायत नियमो की धज्जियां उड़ाने वाले 17 लोगो को नोटिस दिए है यदि स्थिति नही सुधरी तो पांच दिनों के बाद पंचायतीराज की विभिन्न धाराओं के तरह कार्यवाही की जाएगी।