बुजुर्ग चटकू राम, झटकू राम और नम्बरदार लोगों को कोरोना के प्रति कर रहे जागरूक

बुजुर्ग चटकू राम, झटकू राम और नम्बरदार लोगों को कोरोना के प्रति कर रहे जागरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  09-06-2021

जिला सिरमौर में सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोविड जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज उप मण्डल संगडाह के नौहराधार, चाडना व संगडाह में कलाकारों द्वारा कोरोना सम्बन्धी जानकारी, बचाव व उपाय के बारे में बुजुर्ग चटकू राम, झटकू राम तथा नम्बरदार के किरदार से लोगों को स्थानीय भाषा व आम बोल-चाल के तरीके से जागरूक करने का प्रयास किया गया।
    
कार्यक्रम के दौरान बुजूर्ग चटकू राम के मन में उठे कोविड टीकाकरण सम्बन्धी शंका का निराकरण करते हुए नम्बरदार ने चटकू राम व झटकू राम को समझाया कि कोविड का टीका एकदम सुरक्षित है तथा सभी लोगों को उपलब्धता के अनुसार यह टीका अवश्य लगवाना चाहिए। 

नम्बरदार ने इन किरदारों को समझाते हुए लोगों को यह जानकारी दी कि कोरोना जैसे कोई भी लक्षण दिखाई देने पर हमें स्वयं नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर अपना कोविड परीक्षण करवा लेना चाहिए। 

बाजार में खरीदारी करते समय हमें स्वयं इस बात का ध्यान रखना होगा कि हम सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए दो गज की दूरी को अपनाएं तथा घर से बाहर निकलने पर मास्क का सही रूप से इस्तेमाल करें।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम पंचायत चाडना के प्रधान धर्मपाल सूर्या ने सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के इस प्रयास की सराहना की व इस क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए आए कलाकारों का धन्यवाद भी किया। 

इस अवसर पर उन्होने लोगो से भी अपील कि की वह सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करें व बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।