बिजली-पानी के बिल स्थगित, नहीं देना होगा विलंब शुल्क: सीएम

बिजली-पानी के बिल स्थगित, नहीं देना होगा विलंब शुल्क: सीएम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  22-March-2020

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पष्ट किया कि सरकार ने विभिन्न सार्वजनिक उपयोगिता बिलों जैसे बिजली-पानी आदि के भुगतान की तिथि को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के स्थगित करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी और मुनाफाखोरी से सख्ती से निपटा जाएगा। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार उन संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी जो पृथक्करण से बचते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में पांच निर्माताओं से अधिक तादाद में सैनेटाइजर बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि केवल आपात स्थिति में संबंधित डीसी अध्यापकों की सेवाएं ले सकते हैं।

प्रदेश में जरूरी वस्तुओं का पर्याप्त भंडारण है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारियों और स्वच्छता कर्मचारियों को पर्याप्त स्वच्छता किट्स उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मास्क और सैनेटाइजर के मूल्यों को निर्धारित किया गया है और इन आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी को सख्ती से निपटा जाएगा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज आईजीएमसी शिमला, कांगड़ा के टांडा में स्थित डॉ. राजेंद्र मेडिकल कॉलेज और नेरचैक मेडिकल कॉलेज को पॉजिटिव मामलों के उपचार के लिए चिन्हित किया गया है।