बंदरो के आतंक से निजात दिलाने के लिए पूर्व पार्षद ने मंत्री सुरेश भारद्वाज से लगाई गुहार 

राजधानी शिमला में इन दिनों बंदरों का बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं आए दिन बंदरों के काटने के मामले अस्पताल में आ रहे हैं। वही अब लोग मंत्री के पास पहुंचकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार

बंदरो के आतंक से निजात दिलाने के लिए पूर्व पार्षद ने मंत्री सुरेश भारद्वाज से लगाई गुहार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    13-05-2022

राजधानी शिमला में इन दिनों बंदरों का बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं आए दिन बंदरों के काटने के मामले अस्पताल में आ रहे हैं। वही अब लोग मंत्री के पास पहुंचकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगा रहे हैं।

शुक्रवार को छोटा शिमला पहुंचे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के पास पूर्व पार्षद और कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान स्थानीय लोगों के साथ मंत्री के पास पहुंचे और छोटा शिमला क्षेत्र के आसपास बंदरों के आतंक  से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई।

पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान का कहना है कि क्षेत्र में बंदरों ने आम लोगों ने चलना मुश्किल कर दिया है घर पर बच्चों को काटने को दौड़ते हैं और लोगों का सामान छीनते हैं। 

उन्होंने कहा कि छोटा शिमला के लिए सीधे बस न होने से  टैलेंट होते हुए छोटा शिमला जाना पड़ता है। जिसे इस समय भी ज्यादा लगता है और किराया भी काफी देना पड़ता है

न्होंने कोरोना काल के दौरान 6 महीने का कूड़े का बिल माफ करने की सरकार ने घोषणा की थी लेकिन अभी तक कूड़ा बिल माफ नहीं किया गया । वही मंत्री ने पूर्व पार्षद को इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया