बिना मास्क के घूमना पड़ गया महंगा, सीज हुई बाइक

बिना मास्क के घूमना पड़ गया महंगा, सीज हुई बाइक

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 01-05-2021

पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र सतौन में एक ही बाइक पर तीन युवकों को बिना मास्क के घूमना मंहगा पड़ गया । 

गोर हो कि दो दिन का लोकडाउन सरकार ने लगाया है ,जहां जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद किया हुआ है। 

बता दे कि शनिवार को राजबन पुलिस की टीम सतौन बाजार में गश्त करने पहुंची, तो बसस्टैंड के पास पांवटा साहिब की तरफ से तीन युवक एक बाईक पर पहुंचे तो पुलिस टीम ने पूछताछ शुरू कर दी।

हालांकि इस दौरान तीनों युवक बिना माक्स के ही घूम रहे थे। पुलिस टीम ने बाईक को सीज कर अपनी गाड़ी में रखकर राजबन पुलिस चौकी पहुंचाया। 

हालांकि कोरोना की दूसरी लहर से दुनिया में कहर बरपाया है जिससे हिमाचल प्रदेश भी अछूता नही रहा है ,पांवटा साहिब सहित कई जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहे हैं ।

 पांवटा  डीएसपी वीर बहादुर ने बताया की, जो नियमों का उल्लंघन करेंगे उसके खिलाफ पुलिस सख्त कारवाई अमल में ला रहे है।