बिना शिक्षक के चल रहे 455 स्कूल , फिर भी शिक्षा में गुणवत्ता के दावे , 3148 स्कूलों में मात्र एक टीचर
बेरोजगार युवाओं द्वारा प्रदर्शन करने के बाद अब शिक्षा विभाग में अस्थायी भर्तियों को टाल दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 3148 स्कूल सिंगल टीचर सहारे चल रहे हैं। वहीं, 455 स्कूलों में टीचर्स नहीं
बेरोजगार युवाओं द्वारा प्रदर्शन करने के बाद अब शिक्षा विभाग में अस्थायी भर्तियों को टाल दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 3148 स्कूल सिंगल टीचर सहारे चल रहे हैं। वहीं, 455 स्कूलों में टीचर्स नहीं है। इसी प्रकार से 12000 से ज्यादा शिक्षकों के रिक्त पद हैं।