बीबीएन क्षेत्र में पुलिस, प्रशासन तथा जन-जन के सहयोग से हारेगा कोरोना संक्रमण

बीबीएन क्षेत्र में पुलिस, प्रशासन तथा जन-जन के सहयोग से हारेगा कोरोना संक्रमण

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 27-04-2020

सोलन जिला का बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस समूचे क्षेत्र में बड़ी संख्या में कामगारों एवं वाहनों का अन्य प्रदेशों से आना-जाना होता है।

इस कारण यह पूरा क्षेत्र कोरोना वायरस के खतरे की दृष्टि से भी अत्यंत संवेदनशील है। इस परिस्थिति के दृष्टिगत जिला पुलिस बद्दी पूरे क्षेत्र में न केवल कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि सोलन जिला के सभी 09 कोरोना वायरस संक्रमित मामले इसी क्षेत्र से सामने आए हैं। इसके दृष्टिगत जिला पुलिस कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के साथ-साथ अनेक अन्य पहलुओं पर सकारात्मक कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस दिशा में आज से बद्दी पुलिस ने जन सहायता के लिए नवीन प्रयास आरंभ किया है। सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अनुमति प्राप्त कर अब प्रदेश से बाहर फंसे हिमाचली वापिस आना आरंभ हो गए हैं।

इसी प्रकार प्रदेश से भी अनेक वाहन अनुमति प्राप्त कर अपने परिजनों को बाहर से लेने के लिए आवागमन कर रहे हैं। आज यातायात बैरियर बद्दी पर 1000 से अधिक वाहन पहुंचे हैं। इन सब वाहनों को पंक्तिबद्ध करने एवं लोगों को परेशानी से बचाने के लिए बद्दी पुलिस ने कार्य आरंभ किया है।

रोहित मालपानी ने कहा कि आने वाले सभी छोटे वाहनों की अनिवार्य एक लाइन बनाई गई। कच्चे माल एवं तैयार उत्पाद के आवागमन के लिए ट्रकों की दूसरी पंक्ति बनाई गई। जबकि प्रदेश से बाहर जाने वाले वाहनों को भी एक ही पंक्ति में रखा गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह सुनिश्ति बनाया कि किसी भी वाहन चालक को जानकारी प्रदान करने के लिए वाहन से बाहर न आना पड़े। बैरियर पर इस कार्य के लिए ही 50 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

वाहन एवं इनमें उपस्थित व्यक्तियों की जानकारी दर्ज करने, सभी व्यक्तियों का तापमान स्क्रीन करने तथा सभी को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाने के लिए 08 दल कार्य कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी दलों को समुचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। लोगांे की सहुलियत के लिए बैरियर पर आवश्यकतानुसार पानी की बोतलें भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के यह प्रयास जिला एवं उपमंडल प्रशासन को राहत पहुंचा रहे हैं।