बीबीएन में फूटा कोरोना बम एक साथ आये 41पोसिटिव , हिमाचल में आज आये 80 कोरोना मरीज

बीबीएन में फूटा कोरोना बम एक साथ आये 41पोसिटिव , हिमाचल में आज आये 80 कोरोना मरीज

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-07-2020

हिमाचल प्रदेश में रविवार को 80 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। बीबीएन में 41, शिमला-सिरमौर में 15 -10, कांगड़ा में 8 मंडी में 7, ऊना में 3 बिलासपुर में 1 मामला आया है। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में रविवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

सिरमौर में रविवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इन 10 मामलों में 6 गोविंंदगढ़ मोहल्ला नाहन से तथा 4 पावंटा साहिब से संबंधित है। जिला दंडाधिकारी डॉ. आर के परूथी ने बताया कि गोविंंदगढ़ मौहल्ला नाहन के 6 नए पॉजिटिव आए मामलों में 1 पुरूष जिसकी उम्र 30 वर्ष है तथा 5 युवती/महिलाएं हैं जिनकी उम्र 14 से 55 वर्ष के बीच है। पावंटा साहिब के चार कोरोना पॉजिटिव मामलों में 3 वैली आयरन से संबंधित हैं जिनकी उम्र 18, 19 और 35 वर्ष है। इसके अतिरिक्त, पावंटा साहिब के कुंज विहार से एक 32 वर्षीय महिला कि रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिसके संपर्क में आए अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 179 हो गई है।

अच्छी बात यह हे की आज सिरमौर में कोरोना के 15 मरीज ठीक हो गए। राजधानी शिमला के टुटू में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिवार के पांच लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को कोविड अस्पताल डीडीयू शिफ्ट किया जा रहा है।

टुटू में कोरोना संक्रमित पाया गया व्यक्ति शिमला में अतिरिक्त महाधिवक्ता के कार्यातय तैनात है। गुरुवार को मंडी में कोरोना संक्रमित पाए गए भाजपा के संगठनात्मक जिला प्रवक्ता के संपर्क में आने के बाद अतिरिक्त महाधिवक्ता भी पत्नी और चार साल के बेटे समेत पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा पांच अन्य कोरोना मामले शिमला में आए हैं।

प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री के उपसचिव कार्यालय में एक महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला कर्मचारी राजभवन और सचिवालय के बीच में स्थित सरकारी कॉलोनी में निवास रहती है। राजभवन के बेहद नजदीक कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद अब राजभवन प्रशासन राज्यपाल से आम लोगों की मुलाकात करने को लेकर नियम बनाने पर विचार कर रहा है ताकि राज्यपाल की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य से किसी भी तरह की कोई चूक ना हो सके।

संजौली और प्रदेश विधानसभा के पास रहने वाले दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रोहड़ू के मेंहदली में दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से बिलासपुर के स्वारघाट में 34 वर्षीय पुलिस कर्मचारी कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है।

कांगड़ा में संक्रमित पाए गए आठ लोगों में सात लोग अंब पठियार ज्वालामुखी के हैं। इन्हें कोविड सेंटर डाढ़ और धर्मशाला में शिफ्ट किया गया है। जबकि एक सेना का जवान है जिसे सैन्य अस्पताल योल में शिफ्ट किया गया है।

ऊना जिले में सीआरपीएफ जवान समेत तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इन्हें कोविड सेंटर खड्ड में शिफ्ट किया गया है। मंडी जिले में सात कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। यह मामले खुनागी बगस्याड़, गुम्मा पधर और गोहर चच्योट से हैं।