बीमारिया लेकर आ रही बारिश , बढ़ने लगे उल्टी-दस्त के मरीज, मौसम के सर्द-गर्म होने से बीमार होने लगे लोग
मई महीने का सर्द मौसम नौनिहालों पर भारी पड़ रहा है। मौसम तो इन दिनों गर्मियों का होता है, लेकिन इस बार सर्दी है। स्कूलों ने गर्मियों की ड्रेस पहनने को कह दिया है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह है कि अभी गर्म कपड़े ही पहनें
मई महीने का सर्द मौसम नौनिहालों पर भारी पड़ रहा है। मौसम तो इन दिनों गर्मियों का होता है, लेकिन इस बार सर्दी है। स्कूलों ने गर्मियों की ड्रेस पहनने को कह दिया है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह है कि अभी गर्म कपड़े ही पहनें। मई में हो रही बरसात से कई बीमारियां भी पैर पसारने लगी हैं। इससे जल जनित रोगों में भी इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।