बीमारिया लेकर आ रही बारिश , बढ़ने लगे उल्टी-दस्त के मरीज, मौसम के सर्द-गर्म होने से बीमार होने लगे लोग 

मई महीने का सर्द मौसम नौनिहालों पर भारी पड़ रहा है। मौसम तो इन दिनों गर्मियों का होता है, लेकिन इस बार सर्दी है। स्कूलों ने गर्मियों की ड्रेस पहनने को कह दिया है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह है कि अभी गर्म कपड़े ही पहनें

बीमारिया लेकर आ रही बारिश , बढ़ने लगे उल्टी-दस्त के मरीज, मौसम के सर्द-गर्म होने से बीमार होने लगे लोग 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  03-05-2023

मई महीने का सर्द मौसम नौनिहालों पर भारी पड़ रहा है। मौसम तो इन दिनों गर्मियों का होता है, लेकिन इस बार सर्दी है। स्कूलों ने गर्मियों की ड्रेस पहनने को कह दिया है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह है कि अभी गर्म कपड़े ही पहनें। मई में हो रही बरसात से कई बीमारियां भी पैर पसारने लगी हैं। इससे जल जनित रोगों में भी इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।
 
 
 अस्पतालों में भी इन दिनों उल्टी, दस्त, खांसी और वायरल के मरीजों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम की तबदीली के साथ मौसमी बीमारियां भी देखने को मिल रही हैं। इन दिनों धर्मशाला और अन्य पर्वतीय इलाकों का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहता था, लेकिन अब यही तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच आंका जा रहा है। नतीजतन लोगों के शरीर के अंदर भी रूखापन और एलर्जी जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों ज्यादातर लोग सूखी खांसी, उल्टी और दस्त जैसी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। 
 
 
धर्मशाला के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि अमूमन ये मौसम गर्मियों का रहता है लेकिन जिस तरह से बरसात लगातार जारी है, इसका प्रतिकूल असर हम सब के स्वास्थ्य पर पड़ता नजर आ रहा है। डा. गुलेरी ने कहा कि इस मौसम में स्कूली बच्चों की संभाल करना बेहद जरूरी है। मौसमी बीमारियों से बचने के लिए तापमान के लिहाज से ही शरीर को बचाएं। गर्म और साफ पानी जरूर पिए।