विनोद कुमार - शिमला 28-04-2021
प्रदेश कांग्रेस ने हाल ही में प्रदेश में हुई बेमौसमी बर्फबारी व ओलावृष्टि के कारण किसानों,सब्जी उत्पादकों व बागवानों को हुए नुकसान के लिए सरकार से प्रभावितों को तुरंत आर्थिक मदद देने की मांग की है।
शिमला में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किसानों, बागवानों को हुए नुकसान के चलते आर्थिक मदद देने के लिए मांग पत्र भी सौंपा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश के किसानों बागवानों को केंद्र सरकार से विशेष क्षति पूर्ति पैकेज दिलाने के लिए भी आग्रह किया है।
राठौर ने कहा कि बेमौसमी बर्फबारी व ओलावृष्टि से न केवल फलों को नुकसान हुआ है बल्कि गेहूं की फसल भी खराब हुई है। ऐसे समय में किसानों बागवानों को इस नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद की आवश्यकता है। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री को।
खाली पड़े सरकारी भवनों को कोविड़ केंद्रों के तौर पर उपयोग करने की सलाह देते हुए वेक्सिनेशन के अधिक से अधिक केंद्र स्थापित कियेजानेकी भी मांग की। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में ऐसे अनेक नवनिर्मित भवन है जिन्हें इस समय मे कोविड़ केंद्रों के तौर पर उपयोग में लाया जा सकता है।