बर्फबारी के चलते हादसे होने से बाल-बाल टिप्पर , बड़ी दुर्घटना टली
पिछले 24 घण्टे से जिला के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला चला हुआ है।
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 04-02-2022
पिछले 24 घण्टे से जिला के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला चला हुआ है। नोहराधार आदि क्षेत्रों में दो फुट से अधिक बर्फ गिर चुकी है। वहीं बर्फबारी के कारण काफी मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं। फिर भी चालक ऐसे में रिस्क ले रहे हैं।
नोहराधार राजगढ़ सोलन मार्ग पर नोहराधार के समीप सौतानी के पास ईटों से भरा टिपर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा टिपर सड़क के किनारे रुक गया व टिप्पर गहरी खाई में जाने से बच गया। गनीमत यह रही कि यह टिप्पर सड़क किनारे रुक गया जिससे बड़ा हादसा टल गया।
अकसर देखा जाता है कि कई चालके गाड़ियों को जबरदस्ती निकालने की कोशिश करते है। बर्फ में गाड़ियां अकसर स्किड होती है जिससे गाड़ियां गहरी खाई मे जा गिरती है। प्रसाशन ने सभी चालकों से अपील की है कि कोई भी चालक ऐसी बर्फबारी में रिस्क न लें।