बैरियर पर पर्ची काटने में लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारी सस्पेंड, परिषद् ने बिठाई जांच

बैरियर पर पर्ची काटने में लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारी सस्पेंड, परिषद् ने बिठाई जांच

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 18-07-2020

सुबाथू छावनी में अनलॉक के दौरान दो जून से प्रवेश शुल्क लेने के दौरान अनियमितता बरतना परिषद के दो कर्मचारियों सहित आउटसोर्स पांच मुलाजिमों पर भारी पड़ गई।

परिषद ने लापरवाही बरतने वाले दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर आउटसोर्स मुलाजिमों को 20 दिन के लिए काम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

वहीं छावनी परिषद ने प्रवेश शुल्क लेने के दौरान बैरियर पर पर्ची कटाने में ढील बरतने वाले कर्मचारियों पर जांच भी बैठा दी है। अब जांच कमेटी मामले की रिपोर्ट परिषद के सीईओ को सौंपेगी।

छावनी परिषद के सीईओ देवांशु चौधरी ने बताया की प्रवेश शुल्क लेने के दौरान पर्ची काटने में अनियमितता पाई गई है। इस पर दो कर्मचारियों को सस्पेंड और आउटसोर्स पर काम करने वाालों को बाहर कर दिया गया है।