बल्क ड्रग पार्क में 31 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जायेंगे 12 ट्यूबवेल , इंफ्रास्ट्रक्चर पर व्यय होंगे 450 करोड़
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क में 12 ट्यूबवेल और इसके आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए उद्योग विभाग ने 31 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। पार्क के लिए 120 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने बिजली बोर्ड
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 25-04-2023
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क में 12 ट्यूबवेल और इसके आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए उद्योग विभाग ने 31 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। पार्क के लिए 120 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने बिजली बोर्ड और एचपीडीसीएल (ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लि.) को वर्कआउट करने को कहा है।
बल्क ड्रग पार्क के लिए चयनित स्थान को गैस पाइप लाइन से जोड़ने का मामला पेट्रोलियम मंत्रालय से उठाया गया है। टाहलीवाल तक गैस पाइप लाइन है, यहां से पार्क की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। बल्क ड्रग पार्क में मूलभूत सुविधाओं पर 450 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसमें 15,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 312 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का प्रावधान किया है। सड़क भी उपलब्ध कराई जाएगी। भूमि अधिग्रहण पर 20 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बल्क ड्रग पार्क को लेकर बीते सप्ताह उद्योग विभाग, बिजली बोर्ड, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें अधिकारियों को कार्य में तेजी लगाने के निर्देश दिए थे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास किया था।