बलग स्कूल में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर संपन

जकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना( एनएसएस) शिविर संपन हुआ । जिसमें स्कूल के 25 विद्याथियों ने भाग लिया

बलग स्कूल में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर संपन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31 -   10-   2022

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना( एनएसएस) शिविर संपन हुआ । जिसमें स्कूल के 25 विद्याथियों ने भाग लिया । समापन समारोह में वरिष्ठ नागरिक पूरण चंद पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 

उन्होने स्वंय सेवियों को स्वामी विवेकानंद और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जीवनी बारे प्रकाश डाला और उनके बताए गए आदर्शों पर चलने का आग्रह किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ0 संदीप शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, कर्तव्यपरायणता, आत्मविश्वास, नेतृत्व और समाज सेवा की भावना उत्पन्न होती है। 

जोकि विद्यार्थियों को अपने जीवन लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्व होती है। एनएसएस प्रभारी विजय लक्ष्मी ने साप्ताहिक गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समरोह को चार चांद लगा दिए। एनएसएस प्रभारी मनोज कुमार ने मुख्य अतिथि का धन्यावाद किया ।