बस में सवार 2 व्यक्तियों से 39.83 ग्राम चिट्टा बरामद 

हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिमला पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट ने राजधानी के प्रवेश द्वार शोघी में दो व्यक्तियों के पास से 39.83 ग्राम चिट्‌टा पकड़ा है। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज करके गिरफ्तार

बस में सवार 2 व्यक्तियों से 39.83 ग्राम चिट्टा बरामद 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     27-11-2022

हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिमला पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट ने राजधानी के प्रवेश द्वार शोघी में दो व्यक्तियों के पास से 39.83 ग्राम चिट्‌टा पकड़ा है। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक पुलिस की SIU टीम ने रविवार सुबह शोघी के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों की रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इसी कड़ी में पुलिस ने एक बस को रोका और उसमें बैठी सवारियों से पूछताछ व तलाशी की गई। 

इसी दौरान बस में बैठे दो व्यक्ति कुछ हड़बड़ाए। संदेह होने पर पुलिस पार्टी ने गहनता से इनकी तलाशी ली। पुलिस को तलाशी के दौरान दोनों से 39.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। बस में इस धरपकड़ की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ननखड़ी के रहने वाले इन दोनों व्यक्तियों जगजीत और अंकुश के खिलाफ बालूगंज थाने में मामला दर्ज किया गया। 

पुष्टि करते हुए एएसपी शिमला रमेश शर्मा ने कहा कि पुलिस दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। SIU के साथ-साथ थानों से भी पुलिस टीमें नशाखोरी और नशा तस्करी रोकने के लिए काम कर रही हैं।