बस रूट बदलने पर भड़के ग्रामीण, निगम के खिलाफ की नारेबाजी, विरोध में जलाई आदेश की प्रतियां
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 31-08-2021
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के सरकाघाट डिपो से रूट व स्टाफ धर्मपुर शिफ्ट करने के विरोध में नवाही वार्ड के जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। नगर पंचायत सरकाघाट सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने आदेश की प्रतियां जलाई।
आरएम सरकाघाट के माध्यम से एमडी एचआरटीसी को ज्ञापन भेजा। मुनीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को धर्मपुर डिपो के लिए नई बसों व रूटों का प्रबंध करना चाहिए। सरकाघाट बस डिपो से छेड़छाड़ करना व इसे तोड़ना जनता से अन्याय होगा।
इस फैसले से अच्छी कमाई वाले क्षेत्रीय रूट व लंबे रूट धर्मपुर डिपो के तहत कर दिए गए हैं। स्टाफ व बसों की कमी हो जाएगी। उन्होंने विधायक पर आरोप लगाया कि वह गहरी नींद में सोए हैं।
न तो नए रूट शुरू करवा पाए व न ही सरकाघाट डिपो को तोड़ने के फैसलों को रुकवा पा रहे हैं। उन्होंने चेताया कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की जनता के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।