बीसीसीआई के कोच बने नाहन के क्रिकेटर संग्राम सिंह , हाल ही में हुआ चयन

रणजी ट्रॉफी में कई बार दिखा चुके है अपनी प्रतिभा, हिमाचल से 2 युवा क्रिकेटर का हुआ है चयन

बीसीसीआई के कोच बने नाहन के क्रिकेटर संग्राम सिंह , हाल ही में हुआ चयन

रणजी ट्रॉफी में कई बार दिखा चुके है अपनी प्रतिभा, हिमाचल से 2 युवा क्रिकेटर का हुआ है चयन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-01-2022

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले क्रिकेटर संग्राम सिंह का बीसीसीआई ने बतौर कोच चयन हुआ है। क्रिकेटर संग्राम सिंह अब जल्द कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारों से बात करते हुए क्रिकेटर संग्राम सिंह ने कहा कि बीसीसीआई की प्रक्रिया के मुताबिक वह तमाम प्रक्रियाओं से गुजरे हैं और अब बीसीसीआई में बतौर कोच अपनी सेवाएं देने जा रहे है। उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी के करीब 75 मैच खेलना कोच की नियुक्ति के लिए अनिवार्य रहता है।

संग्राम सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में प्रतिभावान खिलाड़ियों को कोचिंग देने की रहेगी। संग्राम सिंह के साथ साथ मंडी जिला से ताल्लुक रखने वाले क्रिकेटर ऋषि धवन का भी बीसीसीआई में बतौर कोच चयन हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट की क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि हाल में हिमाचल की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में कब्जा जमाया है जो प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है।

इस दौरान क्रिकेटर संग्राम सिंह के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट ट्रेनर राजेश चौहान भी मौजूद रहे। उन्होंने भी संग्राम सिंह के बतौर कोच चयन पर खुशी जताई और कहा कि निश्चित तौर पर हिमाचल के लिए भी है गर्व की बात है।