स्क्रैप घोटाले के मामले मे नगर पालिका का बड़ा बयान 

स्क्रैप घोटाले के मामले मे नगर पालिका का बड़ा बयान 

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब   21-02-2021

पांवटा साहिब के नेशनल हाईवे पर लगे लोहे के डिवाइडर को लेकर बढ़ते विवाद के बीच नगर परिषद पांवटा साहिब का बड़ा बयान सामने आया है।

डिजिटल मीडिया द्वारा लगातार उठाए जा रहे कड़े सवालों को लेकर नगर पालिका परिषद एसएस नेगी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। 

जिसमें उन्होंने बताया कि तकरीबन 12 लाख रुपए के डिवाइडर नेशनल हाईवे पर लगाए गए थे आधे डिवाइडर नेशनल हाईवे की ओर से निकाले गए थे जबकि आधे उन्होंने बीच में छोड़ दिए थे जो कि खतरनाक साबित हो सकते थे। 

इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इन्हें तेजी के साथ निकलवाया और निकालने वाले को ही यह स्क्रैप 24.50 रेट पर बेच दिया गया जो की बाजार का रेट है।

एस एस नेगी ने बताया कि अभी भी नगर पालिका पर कई सवाल खड़े किए जा रहे है कि क्या स्क्रेप बेचने से पहले नगर परिषद द्वारा कोई निविदा सूचना या नीलामी प्रक्रिया को अपनाया गया?  

इस पर एस एस नेगी ने बताया कि  यह डिवाइडर खतरनाक साबित हो सकते थे तथा समय नहीं होने के कारण उन्हें सीधे बेच दिया गया।