बेसहारा पशुओं के आंतक से परेशान लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन पशुओं को गौ अभ्यारण केंद्र में भेजने की मांग

ग्राम पंचायत बघेरी व घोलोवाल में बेसहारा पशुओं के कहर व आंतक से किसान व ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हैं। पशुओं ने जहां फसलों को उजाडक़र रख दिया है वहीं अक्रामक पशु अब लोगों को भी नहीं वक्श

बेसहारा पशुओं के आंतक से परेशान लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन पशुओं को गौ अभ्यारण केंद्र में भेजने की मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   18-02-2022

ग्राम पंचायत बघेरी व घोलोवाल में बेसहारा पशुओं के कहर व आंतक से किसान व ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हैं। पशुओं ने जहां फसलों को उजाडक़र रख दिया है वहीं अक्रामक पशु अब लोगों को भी नहीं वक्श रहे।

जिसके चलते दोनों पंचायतों के प्रधानों के नेतृत्व में लोगों ने प्रशासन से इन पशुओं को गौ अभ्यारण केंद्र में भेजने की मांग उठाई है। एसडीएम नालागढ़ को सौंपे ज्ञापन में पंचायत प्रधान बलदेव सिंह व दर्शन सिंह ने बताया कि उनकी पंचायतों के गांव बघेरी व टिक्करी बेसहारा बैलों ने डेरा जमाया हुआ है।

इन पशुओं ने किसानों की फसलों को तबाह करके रख दिया और किसान अपनी फसलों को नष्ट होते हुए देख रहे हैं। झुंड में होने के कारण जब किसान इनको भगाने के लिए जाते हैं तो यह पशु अक्रामक होकर हमला कर देते हैं।

जिसके चलते किसान इन पशुओं को खेतों से हटा भी नहीं पा रहे हैं। इतना ही नहीं यह बैल राह चलती महिलाओं, बच्चों व लोगों को देखकर अक्रामक हो जाते हैं मारने के लिए पीछे भागते हैं। ज्ञापन के माध्यम से दोनों पंचायतों के प्रधानों व ग्रामीणों ने प्रशासन से इन बैलों को गौ अभ्यारण केंद्र में छोडऩे की गुहार लगाई है। 

एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए पशुपालन विभाग को इन बैलों को पकडक़र गौ अभ्यारण केंद्र में पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं। अगर यह पशु जख्मी हैं तो उनका ईलाज करने करने के निर्देश भी विभाग को जारी किए गए हैं।