बेहतर कार्यों के लिए रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स ने किया 7 शिक्षकों को सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स द्वारा शिक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मेजर जनरल अतुल कौशिक ने शिक्षकों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक ने शिक्षक दिवस की बधाई दी और कहा कि आज के समय में शिक्षा का स्तर बदल चुका है और हमें टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी के कारण पर्यावरण को बहुत क्षति हो रही है इसके संरक्षण के लिए हमें अभी से तैयारी करनी होगी ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।
रोटरी क्लब सिरमौर हिल के अध्यक्ष राकेश थापा ने बताया कि उनके क्लब द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 7 शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने शिक्षकों का चयन अपने क्लब द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक किया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है।