प्रदेश में सभी 17 लोगों के कोरोना जांच के सैंपल निगेटिव
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-March-2020
अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने आज प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 2409 लोग दूसरे देशों से आए हैं।
जिनमें से 688 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर दिया है जबकि 1476 लोग अभी भी निगरानी में हैं।
इनमें 179 लोग प्रदेश छोड़ की भी जा चुके है। आज प्रदेश में 17 लोगों के कोविड-19 के प्रति जाॅंच के नमूने लिए गए थे तथा सभी की जाॅंच की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है अब तक कुल 150 लोगों की जाॅंच की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में जो दो व्यक्ति कोविड-19 के प्रति पाॅजिटिव पाए जाने के उपरान्त टाण्डा मेडिकल काॅलेज में उपचाराधीन है। उनमें से एक रिपोर्ट कोविड-19 के प्रति नेगिटिव हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि आईटी विभाग स्वास्थ्य विभाग के लिए एक नई वेब एप्लीकेशन बना रहा है, जिसमें सभी गृह निगरानी में रखे गए लोगों की जानकारी उपलब्ध होगी।
आर.डी. धीमान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए वृह्द सूचना, शिक्षा एवं सम्प्रेषण गतिविधियाॅं संचालित कर रहा है।
जिसके माध्यम से जनसाधारण को विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके।
उन्हानें जनसाधारण से आह्वान किया है कि वे मास्क और हैंड सेनेटाईजर खरीदकर अपनी आर्थिकी पर बोझ न डाले, बल्कि अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें।
लोग साबुन से समय-समय पर हाथ धोते रहें। छींकनें और खाॅंसने के दौरान शिष्टाचार का पालन करें। यह आवश्यक नहीं कि हैंड सेनेटाईजर लेना आवश्यक है।
यदि यह उपलब्ध न भी हो तो साबुन से सही तरह अपने हाथ धोने की आदत अपना कर इस रोग के संक्रमण से बच सकते हैं।
अगर लोग अस्वस्थ महसूस करते है तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या चिकित्सक से सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्हानें कहा कि यह जरूरी नहीं की खांसी या बुखार केवल कोरोना वायरस के ही लक्षण हों, ये किसी अन्य बीमारी के लक्षण भी हो सकते हैं।
इसलिए कोरोना वायरस की सही जानकारी एवं सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का सजगता से पालन कर लरेग स्वयं और दूसरों को इसके संक्रमण के प्रभाव से सुरक्षित रख सकते है।
उन्होंने अनुरोध किया है कि कफ्र्यू की ढील के दौरान भी लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें एवं कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग दे।
यदि किसी कारणवश घर से बाहर जाना भी पड़ता है तो अपने बचाव के लिए सजग एवं सतर्क रहे।