बाहरी राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को घर वापसी की दी गई है अनुमति : जयराम
होम क्वारंटीन से कोई बाहर तो नहीं आया, सभी पंचायत प्रधान रखेंगे नजर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29 April 2020
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को प्रदेश में वापसी की अनुमति दी है। प्रदेश में आने से पूर्व इन सभी की स्वास्थ्य जांच की जा रही है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वे 14 दिन तक होम क्वारंटीन का पालन करें।
उन्होंने कहा कि पंचायतीराज संस्थानओं के प्रतिनिधियों की ओर से यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके क्षेत्र में होम क्वारंटीन का सख्ती से पालन हो और इस दौरान कोई भी बाहर न जाए।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिराज क्षेत्र के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल की ओर से चलाए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान की सराहना की है। उन्होंने अन्य राज्यों को भी इसे शुरू करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य में कुछ आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति के साथ लॉकडाउन बढ़ाने का पक्ष लिया है। पीडब्ल्यूडी और जलशक्ति विभाग में काम की अनुमति दी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग को सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए अपने क्षेत्र में कार्य करने की अनुमति दे दी है।
उन्होंने कहा कि सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए सरकार ने उन्हें पढ़ाने के लिए दूरदर्शन और सूचना प्रौद्योगिकी का भरपूर इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूली विद्यार्थियों की ई-लर्निंग के लिए हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला आरंभ की है।