भुक्की मामले में एक और गिरफ्तारी, अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े तार
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 26-02-2021
पांवटा साहिब में साढ़े 4 सौ किलो चूरा पोस्त मामले में एक ओर आरोपी को उत्तराखंड के धर्मावाला से गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी मुताबिक आरोपी के तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ते नजर आ रहे हैं। यह आरोपी एक लाख रुपए लेकर इस नशे की खेप को पांवटा पहुंचाता था।
आरोपी की पहचान एहसान अली जिसे पुलिस ने उत्तराखंड धर्मावाला से गिरफ्तार किया है। साथ ही 101 किलो चूरा पोस्त और पुलिस ने बरामद किया है।
यही वह शख्स है जो नशे का सामान सीमा के आर-पार करता था यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी बताई जा रही है।
हालांकि पांवटा पुलिस की तफ्तीश उस घर तक नहीं पहुंची है जहां से इतनी बड़ी नशे की खेप हिमाचल प्रदेश में लाई गई।
पुष्टि करते वहीं एसपी सिरमौर डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने बताया कि नशे की खेप लाने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल एसआईटी टीम गिरफ्तार किए लोगों से पूछताछ कर रही है।