भाजपा को एक ओर झटका  दलित नेता अमित कुमार ने छोड़ी भाजपा की सदस्यता 

पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में ली थी पार्टी की सदस्यता, अब इन कारणों से छोड़ी पार्टी...अमित कुमार पिछले कई वर्षों से दलितों की आवाज उठा रहे है

भाजपा को एक ओर झटका  दलित नेता अमित कुमार ने छोड़ी भाजपा की सदस्यता 

युवा ने भाजपा की दलित विरोधी नीतियों से आहत होकर दिया इस्तीफा…

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      28-07-2022

पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में ली थी पार्टी की सदस्यता, अब इन कारणों से छोड़ी पार्टी।  बता दे अमित कुमार पिछले कई वर्षों से दलितों की आवाज उठा रहे है  सक्रिय युवा है हमेसा दलितों की हित के लिए आगे आते रहे है चाहे वो सफ़ाई कर्मचारियों की कोई समस्या हो तैयार रहते है दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर हमेशा ही संघर्ष करते रहे है। 

विधानसभा पांवटा  साहिब में लगभग 15000  से 20000 दलित वोट है और अमित कुमार की पोंटा विधानसभा में एक अच्छी पकड़ है अमित कुमार नाहन से लेकर शिमला में भी कई बार आंदोलन का हिस्सा रहे है। 

पांवटा साहिब में भाजपा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब पांवटा साहिब की वाल्मीकि बस्ती से युवा नेता अमित कुमार वाल्मीकि ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भाजपा के स्थानीय नेताओं पर दलित विरोधी रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाया है।

मैं अमीत कुमार निवासी वार्ड नम्बर 7 पांवटा साहिब ने सन: 2008 में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप जी की अध्यक्षता में निर्स्वाथ भाव से भाजपा पार्टी भाजपा सदस्यता ग्रहण की थी।

जब भी पार्टी को मेरी जरूरत पड़ी में हमेशा पार्टी के साथ निस्वार्थ जुड़ा रहा समय-समय पर प्रचार-प्रसार भी किया, लेकिन जब भी मुझे पार्टी से जनहित का कोई काम पड़ा पार्टी हमारा काम करने में असमर्थ रही अब हम पार्टी में रहना उचीत नही समझते, पार्टी में विशेष कार्यकर्ताओं के काम किए जाते हैं जिसके कारण मैं काफी आहत हुआ हूं।