भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, माया शर्मा, रमेश धवाला और रविंद्र रवि को बनाया प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार दोपहर को हिमाचल विधानसभा की बची हुई छह सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। भाजपा ने पूर्व मंत्री रविंद्र रवि को ज्वालामुखी सीट से उम्मीदवार बनाया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-10-2022
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार दोपहर को हिमाचल विधानसभा की बची हुई छह सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। भाजपा ने पूर्व मंत्री रविंद्र रवि को ज्वालामुखी सीट से उम्मीदवार बनाया है। हालांकि वह देहरा सीट से टिकट के दावेदार थे। इसी तरह इसी तरह ज्वालामुखी के सिटिंग एमएलए रमेश धवाला को देहरा से कैंडिडेट बनाया गया है।
इन दोनों के विधानसभा क्षेत्रों की अदला-बदली पार्टी हाईकमान के निर्देश पर की गई। इसी तरह कुल्लू सीट से पार्टी ने अपने पूर्व सांसद महेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि इस सीट से महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर को टिकट दिए जाने की चर्चा थी मगर भाजपा ने मिशन रिपीट के लिए कोई रिस्क न लेते हुए खुद महेश्वर सिंह को ही उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह हमीरपुर जिले की बड़सर सीट से माया शर्मा , ऊना जिले की हरोली सीट से प्रो. रामकुमार को टिकट दिया गया है। भाजपा हाईकमान ने शिमला जिले की रामपुर सीट से नए चेहरे कौल नेगी को मैदान में उतारा है। पार्टी ने यहां से 2017 के चुनाव में रिटायर आईएएस अधिकारी पीसी दरैक को उम्मीदवार बनाया था मगर इस बार उनकी जगह कौल नेगी पर दांव लगाया गया है।
हमीरपुर जिले की बड़सर सीट से भाजपा ने माया शर्मा को टिकट दिया है। माया शर्मा के पति बलदेव शर्मा हमीरपुर जिला भाजपा के अध्यक्ष हैं और बड़सर सीट से 1998, 2002 और 2008 में लगातार तीन बार विधायक चुने गए।
बलदेव शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कैंप से ताल्लुक रखते हैं और अपने गृह जिले में धूमल अपने करीबी को टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं। वर्ष 2012 और 2017 में बड़सर सीट से लगातार 2 चुनाव हार चुके बलदेव शर्मा के परिवार को इस बार टिकट दिलाने के लिए धूमल कैंप से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर खुद पैरवी कर रहे थे।