भाजपा नेत्री की कार में मिली कोकीन , गिरफ्तार कर जाँच में जुटी पुलिस

भाजपा नेत्री की कार में मिली कोकीन , गिरफ्तार कर जाँच में जुटी पुलिस

न्यूज़ एजेंसी - कोलकाता  20-02-2021

एक भाजपा नेत्री को पुलिस ने कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। भाजपा नेत्री की कार से कोकीन बरामद हुई है। मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का है। यहां भाजपा युवा मोर्चा इकाई की नेता पामेला गोस्वामी को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 कोकीन की मात्रा 100 ग्राम बताई गई है जो कि उनकी कार से बरामद हुई है। इस कोकीन मामले में पामेला गोस्वामी की अकेले गिरफ्तारी नहीं हुई है उनके साथ कार में सवार एक और शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस का कहना है शुक्रवार देर शाम पामेला और उनके साथ मौजूद एक शख्स को कोकीन रखने के मामले में अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि उसे सूचना मिली थी कि पामेला की कार में कोकीन है और इसकी सप्लाई होने जा रही है।

जिसके बाद पुलिस ने पामेला की कार को रोका गया और रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान  उनकी कार कोकीन बरामद किया गया|पुलिस पामेला को कोर्ट में पेश कर चुकी है। पामेला का चीख-चीखकर कहना है कि उन्हें फंसाया गया है। यह उनके और पार्टी के खिलाफ बड़ी साजिश है। पामेला गोस्वामी साल 2019 में भाजपा में शामिल हुईं थीं।

बताया जाता है कि गोस्वामी 2019 में भाजपा में शामिल होने से पहले एक एयर होस्टेस, एक मॉडल और टीवी अभिनत्री के रूप में काम कर चुकी हैं। पामेला काफी एक्टिव होकर सोशल मीडिया पर पार्टी से जुड़ी अपडेट पोस्ट करती हैं।