भेड़पालकों की सहायता के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करे सरकार : त्रिलोक कपूर
भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना, डीसी लाहुल-स्पीति राहुल कुमार से आग्रह किया कि जिला के लाहुल-स्पीति के बातल के समीप समुद्रटापु से लगभग 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर बहुत से भेड़पालक भारी बर्फबारी के बीच में फंसे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-07-2023
भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना, डीसी लाहुल-स्पीति राहुल कुमार से आग्रह किया कि जिला के लाहुल-स्पीति के बातल के समीप समुद्रटापु से लगभग 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर बहुत से भेड़पालक भारी बर्फबारी के बीच में फंसे हैं, उनको जनजीवन में तो जूझना पड़ रहा है, लेकिन खाने पीने की वस्तुएं भी खत्म हो गई।
आज सुबह बंदला निवासी डागू राम द्वारा सूचना मिली है की 3 भेड़पालक इशवर दास, फिन्ना राम, जगदीश चंद इन भेड़पालक भारी समस्या से जूझ रहे हैं। कपूर ने मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि तुरंत सरकार हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करके सबंधित क्षेत्र में जाकर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाएं और सारी चारगाहों की रेकी करवाएं।
ताकि वास्तव स्थिति में घुमंतू भेड़ पालक किस तरह से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना और डीसी लाहौल ने आश्वस्त किया आज ही हम हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करके यथासंभव सहायता करने का प्रयास करेंगे और ऐसी चारगाहों की भी रेकी करेंगे, ताकि भेडपालकों के परिवार जो की चिंता में डूबे हुए हैं, उनको सही जानकारी दी जा सके।