भारी बर्फबारी से नोहराधार- हरिपुरधार में जनजीवन अस्त व्यस्त , सैकड़ों गांव में पसरा अंधेरा
जिला के पर्वतीय क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी से हरिपुरधार, नौहराधार क्षेत्र के सैकड़ों गांव में जनजीवन अस्त हो गया है।
200 से अधिक लोग बर्फ के बीच पैदल चलकर पहुंचना पड़ा घर
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 09-01-2022
जिला के पर्वतीय क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी से हरिपुरधार, नौहराधार क्षेत्र के सैकड़ों गांव में जनजीवन अस्त हो गया है। हरिपुरधार व नौहराधार क्षेत्र में शनिवार से बर्फबारी शुरू हुई और खबर लिखे जाने तक जारी रही।
भारी बर्फबारी के कारण क्षेत्र के कई प्रमुख मार्गो समेत अधिकतर संपर्क मार्ग बंद हो गई है। क्षेत्र के लोगों का संपर्क जिला व राज्य से कट गया है। गिरिपार क्षेत्र में मशहूर पौष पर्व के लिए लोग शिमला आदि स्थानों से घर लौट रहे थे कि बर्फबारी के कारण भट्यूडी व चुरवाधार में मार्ग बंद होने के चलते 200 के करीब लोग राजगढ़ से वाया नोहराधार, हरिपुराधार बर्फबारी के बीच पैदल घर की और दिखे।
बर्फबारी से नोहराधार हरिपुरधार आदि बाजारों में रौनक गायब रही। केवल इक्का दुक्का दुकानें ही खुली रही। वहीं शनिवार रात 9 बजे से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। यानी क्षेत्र में 20 घंटे से अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति ठप रही।
भारी बर्फबारी के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की एचटी लाइन टूट गई है। हालांकि खराब मौसम व भारी बर्फबारी के बावजूद भी विद्युत बोर्ड के कर्मचारी लाइनों को जोड़ने के प्रयास करते रहे मगर भारी प्रयास के बाबजूद भी लगभग एक घंटे तक ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाई मगर 3 बजे के बाद एक बार फिर विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है जिसके कारण क्षेत्र के हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।